
भोपाल: लंबे समय से राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे भाजपा नेताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रमुख निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर मंथन लगभग पूरा हो चुका है और करीब 10 नामों की प्राथमिक सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची का ऐलान पार्टी कभी भी कर सकती है।
हालांकि, फिलहाल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरे चल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 22 दिसंबर को भोपाल और 23 दिसंबर को बैतूल के दौरे पर रहेंगे, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दौरों के बाद ही निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर अंतिम मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार हाल ही में मुख्यमंत्री निवास में दो अहम बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों से भी राय ली गई। इन बैठकों में मध्य क्षेत्र के प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी और अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते की मौजूदगी रही। इन बैठकों के बाद प्रमुख निगम-मंडलों के नामों पर सहमति बनी है।
हालांकि पार्टी के कुछ नेताओं के बीच यह चर्चा भी है कि 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत हो चुकी है, जो 16 जनवरी तक चलेगा। ऐसे में इस अवधि के दौरान नियुक्तियों की घोषणा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि नियुक्तियों को लेकर मंथन की प्रक्रिया सितंबर से ही चल रही है। 1 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा हुई थी। इसके बाद नवंबर में बिहार चुनाव के तुरंत बाद राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के प्रदेश दौरे के दौरान भी सत्ता और संगठन के बीच फिर से विचार-विमर्श हुआ था, हालांकि तब प्रक्रिया को होल्ड कर दिया गया था। अब एक बार फिर नियुक्तियों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है और भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि जल्द ही निगम-मंडलों में नई जिम्मेदारियों की घोषणा की जाएगी।



