मध्यप्रदेश
Trending

भोपाल में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

भोपाल । राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर सोमवार रात एयर इंडिया की एक फ्लाइट की आपात (इमरजेंसी) लैंडिंग कराई गई। यह विमान दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था। जानकारी के अनुसार, विमान में मौजूद सभी 172 यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट (AIC 2487, A320 नियो, VT-EXO) दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान कार्गो होल्ड में एक तकनीकी चेतावनी (warning) मिलने पर पायलट ने सावधानी बरतते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान उतारने का निर्णय लिया।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि शाम 7:33 बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, और सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया। कुछ ही मिनटों बाद क्रू ने पुष्टि की कि सिस्टम सामान्य हो गया है, फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 8:00 बजे विमान को भोपाल में सुरक्षित लैंड कराया गया। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट फायर सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरलाइन स्टाफ ने स्थिति को तत्परता से संभाला। एयरपोर्ट संचालन सामान्य रहे और अन्य उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। विमान की तकनीकी जांच के बाद इसे फिर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल