मध्यप्रदेश
Trending

क्या पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से भोपाल और चंदेरी की साड़ी को मिलेगा नया पहचान?

मन की बात: भोपाल की साफ-सफाई से लेकर चंदेरी की साड़ियों तक

भोपाल की चमचमाती सफाई-प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में भोपाल शहर की सफाई की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कैसे 200 महिलाओं की एक टीम, ‘सकारात्मक सोच’ नाम से, शहर के 17 पार्कों की सफाई कर रही है और लोगों को कपड़े के थैले देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है। इस महिला टीम की बदौलत भोपाल देश के सबसे साफ शहरों में शुमार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस पहल की सराहना करते हुए स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं से मुलाकात की।

चंदेरी साड़ी: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक-पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की मशहूर चंदेरी साड़ियों का भी ज़िक्र किया और इसे रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के लिए एक बेहतरीन तोहफा बताया। मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये साड़ियाँ भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास बनाती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियाँ घर की शान होती हैं और इस पारंपरिक कला को बढ़ावा देकर स्थानीय कारीगरों को भी फायदा होगा। इससे चंदेरी साड़ियों को देश-विदेश में पहचान मिलेगी।

मध्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसर-मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा में 3000 करोड़ रुपये के निवेश से रेल के डिब्बे बनेंगे जिससे लगभग 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, सरकार ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत महिलाओं को उद्योग में काम करने पर 6000 रुपये और युवाओं को 5000 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पर काम कर रही है। ये कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल