मनोरंजन
Trending

आलिया भट्ट का कान फिल्म फेस्टिवल लुक: क्या फैंस हुए इम्प्रेस?

आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने दूसरे लुक से सबका ध्यान खींचा, लेकिन क्या वो अपने फैंस को पूरी तरह इम्प्रेस कर पाईं l बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में लॉरियल पेरिस के इवेंट में शिरकत की। उन्होंने एक खूबसूरत आइवरी-न्यूड शिआपरेली गाउन पहना था। इस गाउन के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लूस्टोन इयररिंग्स और सिर पर एक डायमंड रिंग पहनी थी। खास बात ये थी कि आलिया ने नो-मेकअप लुक चुना था – बिना बोल्ड लिपस्टिक या हाई कलर टोन के। ये लुक वाकई में बहुत सुंदर था और कई लोगों को पसंद भी आया।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया – कमेंट सेक्शन में जहां कई लोगों ने आलिया के लुक की तारीफ की, वहीं कुछ फैंस निराश भी दिखे। कुछ लोगों ने कहा कि आलिया हमेशा ही जैसे भागने की तैयारी में दिखती हैं। किसी ने लिखा कि इतने शानदार कपड़े के साथ भी वो वो कमाल नहीं कर पाईं जो मुमकिन था। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि ये लुक करीना कपूर के रेड सी फेस्टिवल लुक की कॉपी है और भी कई कमेंट्स आए जिनमें कहा गया कि लुक तो बेहतरीन है, लेकिन आलिया के अंदर कॉन्फिडेंस की कमी नज़र आ रही है। एक फॉलोअर ने तो ये तक लिख दिया कि उसमें वो ‘ऊम्फ फैक्टर’ ही गायब था।

क्या आलिया ने छोड़ा कोई मौका – सच कहूँ तो, आलिया का ये लुक बहुत खूबसूरत था, लेकिन शायद वो उतना प्रभावशाली नहीं था जितना हो सकता था। कई बार ऐसा होता है कि एक शानदार ड्रेस भी अगर सही एटीट्यूड के साथ नहीं कैरी की जाए, तो उसका असर कम हो जाता है। शायद यही वजह है कि कुछ फैंस आलिया के इस लुक से थोड़े निराश हुए। आपको क्या लगता है? क्या आलिया इस लुक में अपना बेस्ट दे पाईं या फिर कुछ मिसिंग था?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल