छत्तीसगढ़
Trending
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष का 1 वर्ष का कार्यकाल 24 शानदार उपलब्धियां के साथ हुआ

रायपुर पुज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कार्यालय में सिंधु साधु समाज के अध्यक्ष आदरणीय मुरली उदासी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं महासचिव बलराम पि आहूजा जी का पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया | अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपने कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धयो से अवगत कराया।
आगामी वर्षों में भी उपलब्धियो की संख्या का रचेंगे नया कीर्तिमान ,आगामी वर्षों में भी समाज सेवा का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा ।इस अवसर पर राजा जेठानी ,अमर चंदानी ,गौरव मंघानी,रितेश वाधवा ,अनिल लाहोरी ,विनोद संतवाणी ,रतन वरलायनी ,अनिल जोतसिंघानी,अजीत मोटवानी ,मनीष पंजवानी ,विक्की वाधवानी ,हरीश जेठवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।