छत्तीसगढ़
Trending

संपत्ति कर बकायदारों से वसूली हेतु कर्की सीलबंदी, लोक अदालत की कार्यवाही

नगर निगम बीरगांव क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु आयुक्त युगल किशोर उर्वभा के राजस्थ अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैटल दिनांक 20.02.2025 को ली गई, वसूली की समीक्षा करते हुए आयुक्त के द्वारा अब तक लगभग 60% वसूली को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 80% से कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 31 मार्च तक 100% वसूली हेतु निर्देशित किया। आयुक्त ने वसूली में तेजी लाने सभी करदाताओं को व्हाट्सअप, Text meg उनके मोबाइल पर भेजने, वाडों में शिविर लगाने, बकायदारों की लिस्ट बनाके उन्हें डोर टू डोर संपर्क कर वसूली करने, टैक्स नहीं पटाने वाले बकायदारों को विधिवत बिल नोटिस, कुर्की की कार्यवाही करते हुए, आवश्यकतानुसार लोक अदालत में केस प्रस्तुत करने एवं ऐसे बकायादारो का नाम उनके निवास एवं कार्यस्थल के आस पास चौक चौराहो में फ्लेक्स होर्डिंग के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रकाशन का निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। आयुक्त से प्राप्त निर्देश के परिचालन में राजस्व अधिकारी दीपक दीवान ने बताया कि ऐसे करदाता जिन्होंने अभी तक टैक्स नहीं पटाया है उनको मोबाइल के माध्यम से व्हाट्सअप, Text mag में डिमांड बिल, नोटिस, आदि प्रेषित किया गया है साथ ही ऑनलाइन लिंक की भी सुविधा दी गई है जिसने उनके द्वारा UPI, NEFT, NET BANKING, RTGS, OR कोड आदि माध्यम से भुगतान किया जा सकता है, इस वित्तीय वर्ष में लगभग 2.5 करोड़ की राशि ऑनलाइन निगम को प्राप्त हुई है जो कि अब तक कि कुल बहूली का लगभग 25% है। नगर निगम बीरगांव में वसूली को सहज, सुगम बनाने पूरे राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटल और ऑनलाइन कर दिया गया है किसी भी को वसूली हेतु मैन्युअल कार्य करने की आवश्यकता ही नहीं है, सारे कार्य डिजिटल होने से आम जनों को सुविधा होने के साथ साथ निगम कर्मचारियों के काम मे भी तेजी आई है। आयुक्त महोदय के सतत मार्गदर्शन में लगातार सभी करदाताओं को खेर टू डोर संपर्क के साथ साथ कपड़ा गाड़ियों में मुनादी के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है साथ ही निगम के समस्त नियमित और प्लसमेन्ट स्टाफ को अपने अपने टैक्स का भुगतान करने भी कहा गया है, इसमें स्वच्छता दीदियों को भी जोड़ते हुए डोर टू डोर कलेक्शन के समय लोगो को टैक्स भुगतान हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया है। प्रथम चरण में जहाँ सभी करदाताओं को डिमांड बिल, नोटिस, आदि की कार्यवाही की गई, द्वितीय चरण में कुर्सी आदि की कार्यवाही प्रस्तावित की गई. तृतीय एवं अंतिम चरण में सारे बकायदारों को लोक अदालत में पेशी हेतु सूचित किया गया है। इसके बाद भी जिनके द्वारा टैक्स भुगतान ने किया जाएगा उनकी पृथक से लिस्ट बना करके 1 मार्च से आयुक्त महोदय के नेतृत्व में सीलबंदी की कार्यवाही करते हुए मौके पर ही वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। आयुक्त युगल किशोर उषा के द्वारा सभी करदाताओं से अपना टैक्स अविलंब भुगतान करने और कुर्सी सीलबंदी, अदालत कार्यवाही, पेनाल्टी से बचने की अपील की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुजिया का इतिहास और होली से इसका कनेक्शन भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती: देशभर में जश्न का माहौल