छत्तीसगढ़
Trending

राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट को नया रूप, चौराहों का विस्तार जारी

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशा अनुसार रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर द्वारा जिला पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस के साथ मिलकर रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त  अविनाश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौराहो को नागरिको को सुगम और सुव्यवस्थित यातायात दिये जाने चौको को सुव्यवस्थित करने का कार्य तेज गति से निरंतर प्रगति पर है।


इस कम में नगर निगम जोन 4 लोककर्म विभाग के माध्यम से जोन 4 जोन कमिश्नर  अरूण ध्रुव के निर्देशन में कार्यपालन अभियंता  शेखर सिंह, सहायक अभियंता  दीपक देवांगन, उपअभियंता  कुंदन साहू के सतत प्रयासो से जोन 4 के तहत राजीव गांधी चौक (पुराना फायर ब्रिगेड कार्यालय चौक) का यातायात सुगम और सुव्यवस्थित करने एवं वहां नागरिको को अधिकतर रहने वाले यातायात जाम की समस्या से निजात दिलवाने चौक को लगभग 3 मीटर चौड़ा करने का कार्य चौक में पुराने अनुपयोगी आईलैण्ड को जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम यातायात देने हटाकर किया गया है। इससे राजीव गांधी चौक के बाये मोड की ओर यातायात काफी सुगम और सुव्यवस्थित हो गया है एवं नागरिको को इसके पूर्व यहां अधिकतर होने वाले यातायात जाम की समस्या से निजात मिल गया है। विभिन्न चौक चौराहो में व्यवहारिक आवश्यकतानुसार यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के कार्य की मॉनिटरिंग नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के जोन कमिश्नरगण कार्यपालन अभियंताओं के साथ सतत कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुजिया का इतिहास और होली से इसका कनेक्शन भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती: देशभर में जश्न का माहौल