छत्तीसगढ़
Trending

यातायात नियमों का उलंघन करने वालो का आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों के उलंघन के 5 मिनट के भीतर मिलेगा ई चालान

10 मिनट के भीतर ऑन लाईन पेमेंन्ट की सुविधा। प्रतिदिन 100 चालान बनेगे!

यातायात रायपुर, दिनांक 02 फरवरी 2025:  विगत दिनों एसएसपी श्री लाल उमेद सिंह ने राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित व संचालित आईटीएमएस का निरीक्षण किया जाकर अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर प्रभारी कार्यवाही हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध त्वरित ई चालान कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था। ज्ञात हो कि वर्तमान में ई-चालान जारी होने में 08 से 10 दिन का समय लगता था जिसके कारण अधिकांश उल्लंघनकर्ताओं द्वारा आपत्ति व्यक्ति की जा रही थी जिसे देखते हुए आईटीएमएस द्वारा सिस्टम में अपडेट कर 05 मिनट के भीतर ई चालान जारी होगा जो उल्लंघनकर्ता वाहन चालक के मोबाईल फोन पर टैक्स मैसेज के माध्यम से ई चालान की पीडीएफ कॉपी भेज दी जायेगी जिसे उल्लंघनकर्ता वाहन चालक 10 मिनट के भीतर ऑन लाईन पेमेंट कर सकता है। शुरू में ये सुविधा केवल 100 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को दी जायेगी धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जायेगी।

बता दे कि स्मार्ट सिटी लिमि. रायपुर द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध लगभग 1000 से अधिक ई चालान जारी किया जा रहा है। वर्तमान में आईटीएमएस द्वारा जो ई चालान जारी किया जा रहा है उसे जनरेट होने में लगभग 8-10 दिन का समय लगता है जिसके कारण अधिकांश उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों द्वारा आपत्ति दर्ज कर तत्काल चालान पटाने की सुविधा देने की मांग किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार आईटीएमएस द्वारा सिस्टम में अपडेट कर 05 मिनट के भीतर ई चालान जनरेट किया जायेगा तथा उक्त उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को 10 मिनट के भीतर ई चालान पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त होगी। वर्तमान में ट्रायल के रूप मे केवल 100 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यह सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। उसके पश्चात सभी उल्लंघनकर्ताओं को यह सुविधा प्राप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
8 सेहतमंद नाश्ते जो आपको पूरे दिन रखेंगे Active जाने विटामिन – E क्यों हैं ज़रूरी सेहत के लिए