छत्तीसगढ़
Trending

कबीर नगर ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई सुबह की नियमित जल आपूर्ति पश्चात की गयी

 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग द्वारा कबीर नगर के 3200 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई का कार्य करवाया गया है. कबीर नगर ओवर हेडटैंक में सुबह की नियमित जलापूर्ति के पश्चात सील्ट सफाई के साथ – साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चैंबरों की सफाई एवं पेंटिंग का आवश्यक कार्य किया गया . इस कार्य के लिए एजेंसी सतगुरु को ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई हेतु नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित किया गया है. कबीर नगर ओवर हेड टैंक में सील्ट की सफाई का कार्य अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से आज सुबह 9 बजे प्रारम्भ कर दोपहर 2 बजे तक पूर्ण कर लिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL ऑरेंज कैप 2008 से 2025 तक किसने सबसे ज्यादा बनाया रन कम बिजली, ज़्यादा ठंडक – कूलर को क्यों ना चुनें?