मैत्री नगर, सुन्दर नगर में 32 लाख रूपये में शीघ्र 15 वें वित्त आयोग मद से होगा सड़क डामरीकरण, विधायक सोनी ने किया भूमिपूजन
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम रायपुर के जोन 5 के तहत पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में मैत्री नगर में 21 लाख 60 हजार रूपये एवं सुन्दर नगर मुख्य द्वार मार्ग में 10 लाख 40 हजार रूपये, इस प्रकार वार्ड 42 में 15 वें वित्त आयोग मद से 32 लाख की स्वीकृत लागत से शीघ्र सड़क डामरीकरण किया जायेगा. मैत्री नगर में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, सामाजिक कार्यकत्र्ता सुमनीषा चंद्राकर, रामकिंकर पाल,बजरंग मन्दिर के पुजारी पप्पू महाराज, स्थानीय निवासी जोन 3 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, जोन 5 कमिश्नर विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं,महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर रोड टारिंग मशीन के समक्ष सड़क डामरीकरण का नवीन विकास कार्य प्रारम्भ करवाया. दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि जब वे शहर के महापौर थे, तब उन्होंने लांग टर्म विजन से कार्य किया था, सड़क बने तो टिकाऊ हो, बनने के बाद नाली, केबल, पाईप लाईन आदि के लिए सड़क बनने के बाद खोदना ना पड़े. उन्होंने साफ नियत से काम किया एवं केन्द्र से लगभग 1113 करोड़ की रायपुर जल आवर्धन योजना लाकर शहर की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करवाने कार्य करवाया. योजनाओं को लाने पर उसका सही क्रियान्वयन होने पर नागरिकों को इसका लम्बे समय तक लाभ मिलता है. रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने पार्षद मृत्युंजय दुबे की कार्यप्रणाली को सराहा एवं कहा कि मृत्युंजय दुबे पार्षद के रूप में 20 वर्षों से सदैव नगर विकास एवं नागरिकों के कल्याण के लिए साथ खड़े रहे हैँ. उन्होंने सुन्दर नगर का तेज विकास करने में योगदान दिया है. पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक सुनील सोनी को निर्वाचन में मिला जनसमर्थन रायपुर दक्षिण एवं पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के तेज विकास की गारंटी है. पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में वर्तमान में लगभग 15 किलोमीटर मार्ग में लगभग 4 करोड़ के सड़क डामरीकरण कार्य किये जा रहे हैँ. विगत एक वर्ष से लाखेनगर से रायपुरा मार्ग में नाली को ढकने का पायलट प्रोजेक्ट केन्द्र की योजना के तहत प्रगति पर है.नाली ढकने का पायलट प्रोजेक्ट रायपुर निगम के मात्र 8-10 वार्ड में हो रहा है, जिसमें पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड सम्मिलित है. वहीं अमृत मिशन योजना में शहर में लगभग 65 किलोमीटर क्षेत्र में पाईप लाईन डालने का कार्य किया जा चुका है. मैत्री नगर एवं सुन्दर नगर में आज भूमिपूजन के तत्काल बाद रोड टारिंग मशीन से सड़क डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इसके लिए पार्षद ने रायपुर दक्षिण विधायक को वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.रायपुर दक्षिण विधायक ने नगर के तेज विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.