निगम एमआईसी में 18 एजेण्डों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये
श्मशानघाट के चैकीदारों की प्रोत्साहन राशि 1500 में वृद्धि कर 3000 करने का निर्णय
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर की एमआईसी की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त अबिनाश मिश्रा , एमआईसी सदस्य सर्वश्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, सहदेव व्यवहार, सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल सहित निगम सचिव एवं अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, सभी जोन कमिष्नरों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई जिसमें 18 एजेण्डों पर नियमानुसार चर्चा कर एजेण्डावार आवश्यक निर्देश एमआईसी की बैठक में दिये गये।
एमआईसी की बैठक में भक्तमाता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के अंतर्गत कुशालपुर फ्लाई ओव्हर से चिंगरी नाला तक नाला निर्माण करने संबंधी निर्णय लिये गये। वहीं जोन क्रमांक 5 के लोककर्म विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्रमांक 40 अंतर्गत अधोसंरचना मद से 4 करोड 71 लाख रू. की स्वीकृत लागत से गौतम नगर में कार्यालय भवन निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत राशि 10 लाख का स्थल परिवर्तन कर मंगल बाजार में कार्यालय भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया। नगर पालिक निगम रायपुर में कार्यरत 9 कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु व्यय राशि 7 लाख 79 हजार 625 रू. मेयर इन काउंसिल की बैठक में विचारोपरांत स्वीकृति प्रदान की । एमआईसी ने निराश्रित पेंषन योजना के 129 पात्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 50 पात्र नये आवेदनों को स्वीकृति दी । बैठक में अतिरिक्त विषय में आये प्रस्ताव में से श्मशान घाट के चैकीदारों की प्रोत्साहन राषि 1500 रू. में वृद्धि कर 3000 रू. करने का निर्णय लिया गया। शास्त्री बाजार का प्रवेश शुल्क व सायकल स्टैण्ड का निविदा कार्य हेतु आये विभागीय प्रस्ताव को विचारोपरांत स्वीकृति की पुष्टि की गई। वहीं शशिबाला स्कूल में नवीन कमरा निर्माण करने का निर्णय लिया गया। जोन 8 के रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत आने वाले मंगल सामुदायिक भवन का नामकरण विद्यानंद तिवारी के नाम से करने अनुशंसा कर निगम सामान्य सभा की अगली बैठक में रखने निर्णय लिया गया।