दिल्ली

दिल्ली में 59 लाख पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग ने उम्र पूरी कर चुके 59 लाख पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। मगर विभाग ऐसी कोई व्यवस्था नहीं खड़ी कर सका है कि लोग अपने पुराने वाहन को इलेक्ट्रिक में बदल सकें। हालांकि कहने के लिए विभाग ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल इन वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का एक विकल्य जनता को दे दिया है, मगर पांच साल बाद भी विभाग जहां का तहां खड़ा है।
लोग पूछ रहे हैं कि कहां लगवाएं अपने पुराने वाहन में इलेक्ट्रिक किट। सच्चाई यह है कि यह पूरा मामला अभी विभाग और कंपनियां के बीच बैठकों तक ही सीमित रह गया है।
परिवहन विभाग ने 2019 में बुलाई थी बैठक
इस याेजना को लेकर परिवहन विभाग ने 2019 में बैठक बुलाई थी, तथा इस मुद्दे पर उनकी राय ली थी।उस समय करीब 11 कंपनियों ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताते हुए आगे आने की बात कही थी।परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक किट लगाने वाली इन कंपनियां का पैनल बना दिया था।
कारों और दोपहिया में इसका ट्रायल किया गया
कंपनियों ने दावा किया कहा है कि उन्होंने कारों और दोपहिया में इसका ट्रायल किया है जो सफल रहा है।विभाग के अधिकारी ने कहा है कि इस प्रयोग को लेकर सकारात्मक सोचने की जरूरत है। कुछ समय की बात है कि हम कारों को डीजल से इलेक्ट्रिक में करवाना शुरू करवा देंगे।

इसके लिए 11 कंपनियों का पैनल बनाया गया है।कंपनियों के संपर्क नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं लोेग उनसे संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।मगर योजना आगे नहीं बढ़ सकी है।
दिल्ली में बच्चों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को बिजवासन के धूलसिरस गांव में दो नए मार्गों 892 STL और 892 SPL पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बस में बैठकर बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
कैलाश गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए मार्ग 892 STL और 892 SPL पर बसें शुरू कर गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों और बाहरी दिल्ली के निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उसी दिशा में हम काम कर रहे हैं। इसके अलावा बस रूट 716 पर दो बसें और बढ़ाई गई हैं। हमारा लक्ष्य है दिल्लीवासियों की दैनिक यात्रा को आसान बनाना है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को चार बसों का हरी झंडी दिखाई है। 892 STL नए रूट पर शुरू की गई बस का प्रबंधन दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम करेगा। वहीं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) रूट 892 SPL पर बसें संचालित करेगा। बसों के उद्घाटन के दौरान उनके साथ विधायक भूपिंदर सिंह जून भी मौजूद रहे। वहीं कैलाश गहलोत ने लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि बस रूट 892 SPL के शुभारंभ का उद्देश्य स्कूली बच्चों को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में कोई कठिनाई न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button