खेल

IND vs BAN: बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमटी

नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके और पहली पारी में पूरी टीम 233 रनों पर ही सिमट गई। अगर मोमिनुल हक ने एक छोर को पकड़ लड़ाई नहीं लड़ी होती तो इस टीम का 150 रन बनाना भी मुश्किल हो जाता। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। वह शुरू से अंत तक अकेले लड़ते रहे। भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए।
पहले दिन खराब रोशनी के कारण डेढ सेशन का ही खेल हो सका था। दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने खेल नहीं होने दिया। चौथे दिन धूप खिली और खेला हुआ। बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रनों के साथ शुरुआत की। टीम के खाते में पांच रन ही जुड़े थे कि मुश्फीकुर रहीम को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग भी शानदार रही। पहले रोहित शर्मा ने मिडऑफ पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिटन दास की 13 रनों की पारी का अंत किया। फिर सिराज ने मिडऑफ पर ही पीछे भागते हुए हैरतअंगेज कैच ले शाकिब अल हसन की पारी को समाप्त किया। पहले सेशन के अंत तक बांग्लादेश ने छह विकेट खोकर 205 रन बना लिए थे।
पहला सेशन खत्म होने से पहले मोमिनुल हक ने शतक पूरा किया। दूसरे सेशन में बांग्लादेशी टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी। बुमराह ने मेहेदी हसन मिराज की पारी का अंत कर भारत को राहत दी। उन्होंने 20 रन ही बनाए। ताइजुल इस्लाम भी पांच रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। हसन महमूद को सिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। वह एक रन ही बना पाए। जडेजा ने खलील अहमद को आउट कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया और अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए। मोमिनुल 194 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button