चन्द्रसेन विराट स्मृति समारोह इंदौर में आज
भोपाल । साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आज इंदौर में चन्द्रसेन विराट स्मृति समारोह होगा। समारोह का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड में किया गया है। शाम 7.00 बजे ‘व्याख्यान एवं रचनापाठ’ होगा। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून) करेंगे। दूसरे सत्र में रमेश शर्मा (चित्तौड़गढ़), डॉ. रुचि चतुर्वेदी (आगरा), ज्ञानप्रकाश आकुल(लखीमपुर)एवं प्रीति पाण्डेय (प्रयागराज) रचना पाठ करेंगे। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक विनीत शुक्ला हैं। यह जानकारी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने दी। उन्होंने बताया कि आज देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में उन्हीं के नाम पर स्थापित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागार में समारोह आयोजित होगा। यह हमारी अपनी नगरी को साहित्यिक क्षेत्र में पहचान दिलाने वाले परम श्रद्धेय चंद्रसेन विराट जी के स्मृति प्रसंग का आयोजन है। यूं तो इस आयोजन के गीतों की पाती को लेकर डाकिए की तरह साहित्य अकादमी आ रही है, किंतु इस पाती को आप तक पहुंचाने का अनुरोध कर रहे हैं- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, हिंदी परिवार, वामा साहित्य मंच, इंदौर लेखिका संघ, विप्र नारी शक्ति सेवा संस्थान, देवी अहिल्या सेवा न्यास, मातृभाषा उन्नयन संस्थान,विचार प्रवाह साहित्य मंच और सबसंग जैसी हमारी अपनी संस्थाएं। उन्होंने कहा है कि गीतिधारा के पितृपुरुष कहे जाने वाले विराट जी के स्मृति प्रसंग को हम संपन्न करेंगे गीत पर्व के रूप में। विराट जी को अपने ही गीतों से श्रद्धांजलि देंगे। देश के स्वनामधन्य पांच श्रेष्ठ गीतकार हम सभी के बीच रहेंगे । उन्होंने, सभी से आयोजित व्याख्यान एवं रचनापाठ में अधिकतम संख्या में आने का आमंत्रण दिया है ।