पंजाब

शताब्दी, शान ए पंजाब सहित 58 रद्द रेलगाड़ियां आज से बहाल

जालंधर। चेहड़ू स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे की तरफ से 12 दिनों का ब्लॉक लिया हुआ है। इस वजह से बुधवार को भी शताब्दी एक्सप्रेस फगवाड़ा और शान- ए- पंजाब एक्सप्रेस लुधियाना तक ही आई।
ऐसे में दोपहर दो बजे तक अमृतसर के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से कोई भी रेलगाड़ी न मिल पाने की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। क्योंकि रेलवे की तरफ से 58 रेल गाड़ियों को रद्द किया हुआ है और जो चल रही हैं वे डायवर्ट रूटों पर आने की वजह से देरी पर पहुंच रही। इस वजह से यात्रियों की दिक्कतें और परेशानियां भी बढ़ी।

आज से दौड़ने लगीं है सभी रेलगाड़ियां

यात्रियों को बस स्टैंड से बसों के जरिये आगे की यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रेलगाड़ियों के रद्द व डायवर्ट रूट पर चलने को लेकर ब्लॉक 27 नवंबर तक लिया गया था। इस वजह से वीरवार को सभी रेलगाड़ियां फिर से अपने रूट पर दौड़ने लगी हैं। इसके साथ ही यात्रियों को कुछ हद तक राहत भी मिलेगी।

शताब्दी सहित 58 ट्रेंने बहाल

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर 12 दिन बाद शताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब सहित 58 रद्द चल रही रेलगाड़ियां बहाल हो गई है। जिस वजह से यात्रियों को भी कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से पहुंची।

इसके अतिरिक्त नंगल डैम एक्सप्रेस 14506 पौना घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707, लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591 सवा एक घंटा, हावड़ा एक्सप्रेस 13005 एक घंटा देरी से आई।

देरी से पहुंची ये रेलगाड़ियां

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 11449 साढ़े आठ घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237 छह घंटे, पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12413 साढ़े पांच घंटे, ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12549 सवा चार घंटे, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 14617 चार घंटे, अर्चना एक्सप्रेस 12355, मालवा एक्सप्रेस 12919 पौने चार घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 11057, जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 03309, लोहित एक्सप्रेस 15651 साढ़े तीन घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 12475, जेहलम एक्सप्रेस 11077 सवा तीन घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 14649 तीन घंटे, दुर्ग्याणा एक्सप्रेस 12357 पौने तीन घंटे देरी से पहुंची।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 04623, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 ढाई घंटे, ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22431 सवा दो घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 दो घंटे, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12411 पौने दो घंटे, हीराकुंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20807 डेढ़ घंटा, हेमकुंट एक्सप्रेस 14609 पौना घंटा, जन नायक एक्सप्रेस 15211, अमृतसर एक्सप्रेस 14631,हिसार अमृतसर एक्सप्रेस 14653, हावड़ा अमृतसर मेल 13005 व इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325 आधा घंटे की देरी से पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button