“जोन 8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने महादेवघाट विसर्जन कुण्ड की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण”

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 8 की जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने श्रीगणेश उत्सव के पूर्व जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत महादेवघाट के विसर्जन कुण्ड में जाकर सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने विगत वर्ष गणेश उत्सव में विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था के सम्बन्ध में राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के कार्यपालन अभियंता और विगत वर्ष श्रीगणेश उत्सव और विसर्जन के दौरान रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 8 में पदस्थ रहे कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता से आवश्यक चर्चा कर जानकारी और सुझाव लिए एवं इस सम्बन्ध में नगर निगम जोन 8 के सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा को आवश्यक निर्देश सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, गौतखोरों की व्यवस्था, मंच, बेरीकैटिंग, क्रेनों की व्यवस्था, नावों की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड वाहनों की व्यवस्था, गणेश जी की पूजा हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से संस्कृत महाविद्यालय से पंडितों का प्रबंध, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, , 8-8 घण्टे की तीन पालियों में रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों सहित सभी जोन अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाकर प्रशासनिक ड्यूटी लगाए जाने की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही कर प्रस्ताव बनाकर नगर निगम आयुक्त की सक्षम प्रशासनिक स्वीकृति लेने मुख्यालय भेजे जाने नस्ती में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैँ.





