मध्यप्रदेश
तेज रफ्तार कार पलटने से युवक की मौत, जांच शुरु
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में बाइपास स्थित गंगा होटल के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में कार चालक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात बाइपास रोड़ स्थित गंगा होटल के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 8010 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक मौहम्मद इरफान(30) पुत्र मौहम्मद इलियास निवासी वकील काॅलोनी भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।