
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राज्य निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष भोलाराम साहू, पार्षद राजेश गुप्ता, कैलाश बेहरा ने नागरिकों सहित किया शंकर नगर दुर्गा मैदान में मौलश्री पौधोँ का रोपण,वृक्ष बनने तक एक वर्ष तक स्वच्छता दीदियाँ करेंगी रोपित प्रत्येक पौधे की सुरक्षा और देखभाल
रायपुर – आज केन्द्र सरकार की नारी सशक्तिकरण योजना अमृत मित्र अंतर्गत वीमेन फॉर ट्रीज योजना अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन 3 के सहयोग से शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत शंकर नगर दुर्गा मैदान में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, नगर निगम पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष भोलाराम साहू,शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद राजेश गुप्ता,, गुरू गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद कैलाश बेहरा ने स्वच्छता दीदियों सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों, जोन 3 अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में वीमेन फॉर ट्रीज योजना अंतर्गत छायादार प्रजाति मौलश्री के पौधे रोपित किये. योजना अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियाँ रोपित किये गए प्रत्येक पौधे के वृक्ष बनते तक अगले एक वर्ष तक समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधोँ की सुरक्षा और देखभाल करेंगी.
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी नगर वासियों से भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के नगरॉय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा-निर्देश अनुरूप समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नारी सशक्तिकरण की अभिनव योजना वीमेन फार ट्रीज के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में निर्धारित सुरक्षित चिन्हित स्थानों पर अधिकाधिक पौधे रोपित कर राजधानी रायपुर शहर को स्वच्छ हरित स्मार्ट सिटी बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील रायपुर नगर पालिक निगम के पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग की ओर से की है.




