वेस्टइंडीज ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को मात दी
नई दिल्ली। एविन लुईस (68) और शाई होप (54) के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को एक ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से मात दी। यह मुकाबला दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खास बनाया। इस मैच में कुल 440 रन बने और 32 छक्के लगे।
बता दें कि सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज का अंतर 1-3 से कम किया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।
कैरेबियाई ओपनर्स का कमाल
इससे पहले लगातार तीन मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में अहम भूमिका ओपनर्स एविन लुईस (68) और शाई होप (54) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बैटर्स ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी करके 219 रन के लक्ष्य को आसान बना दिया।
इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल (38) और शेरफेन रदरफोर्ड (29*) ने मिलकर कैरेबियाई टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद ने तीन विकेट झटके। जॉन टर्नर को एक सफलता मिली। यह वेस्टइंडीज के लिए इसलिए भी खास जीत रही क्योंकि उसने अपने घर में टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया।
सॉल्ट-बेथेल ने जड़े अर्धशतक
वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए ओपनर फिल सॉल्ट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। सॉल्ट (54) ने विल जैक्स (25) के साथ पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने कप्तान जोस बटलर (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।
रोस्टन चेस ने सॉल्ट को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। जल्द ही गुडाकेश मोती ने बटलर को चेस के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद मोती ने लियाम लिविंगस्टन (4) को हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया।
यहां से जैकब बेथेल (62*) ने जोरदार पारी खेली और सैम करन (24) के साथ मिलकर टी20 को 200 रन के पार लगा दिया। बेथेल ने केवल 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 62 रन ठोके। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने दो विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेस के खाते में एक-एक विकेट आया।