क्या होता है जब प्लास्टिक निर्मित चीजों में गर्म खाना खाया जाए........
छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिए प्लास्टिक बोतल के इस्तेमाल से बचें. बच्चों की बोतल को माइक्रोवेव या गैस पर पानी में भूल से भी ना उबालें
माइक्रोवेव प्लास्टिक कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स को खाने में मिला देता है. इसलिए माइक्रोवेव में प्लास्टिक में खाना ज्यादा देर तक गरम न करें
पानी की बोतल को गर्म होने से बचाएं, क्योंकि गर्म होकर इन प्लास्टिक बोतलों से केमिकल निकलकर पानी में घुल जाता है
विशेषज्ञों के मुताबिक गर्म खाने को प्लास्टिक में बंद करने से या फिर प्लास्टिक के टिफिन में रखने से दूषित केमिकल खाने में चले जाते हैं। इससे कैंसर और भ्रूण के विकास में बाधा आने समेत कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है