जिम में कभी भी ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

सांस रोके रहना आप जिम में ऐसा बार बार करेंगे तो हो सकता है कि आपका ब्‍लड प्रेशर अचानक बढ जाए जिससे आप बेहोश भी हो सकते हैं. ऐसे में वेट उठाने के दौरान ब्रीदिंग पर खास ध्‍यान देने की जरूरत होती है. जब भी वेट उठाएं तो पहले सांस को छोड़ें इसके बाद वजन उठाने की पो‍जीशन में आएं और गहरी सांस लें. इससे आपका ब्‍लड प्रेशर सही रहेगा

मसल्‍स को ब्रेक नहीं देना जब किसी मसल्‍स की ट्रेनिंग होती है तो उसे रिकवर होने में 48 घंटे लगते हैं. ऐसे में उन्हें दो दिनों का ब्रेक देना जरूरी होता है. इस दौरान आप अलग बॉडी मसल्‍स का एक्‍सरसाइज करें.  हर दिन की एक्‍सरसाइज और मसल्‍स तय कर लें. जैसे पहले चेस्ट, फिर बैक और वीक के अंतिम दिन लेग्स

गलत पोश्‍चर और टेक्निक से वजन उठाना अगर आप ट्रेनर के बिना वेट उठाते हैं तो इस बात को ध्‍यान में रखने की जरूरत है कि कहीं आप गलत तरीके से तो वेट नहीं उठा रहे या वजन उठाते समय आपका पोश्‍चर सही तो है. बेहतर होगा कि आप ट्रेनर के सामने ही ट्रेनिंग करें. इसके लिए आपको अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं लेकिन यह आपकी सही ट्रेनिंग के लिए बहुत ही जरूरी है