अगर नहीं छूट पा रहे कुकर के दाग, तो इन तरकीब से मिनटों में हो जाएगा साफ

प्याज के छिलके कुकर में पानी भरें और प्याज के छिलके डालकर ढक्कन लगा दें। अब गैस पर 20 मिनट तक उबालने दें। ठंडा करने के बाद कुकर को स्पंज से रगड़कर साफ कर लें

बेकिंग सोडा कुकर में पानी भरने के बाद इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गैस पर रख दें। लगभग 10 मिनट तक उबालने के बाद ठंडा कर लें, अब कुकर को स्क्रबर से धीरे-धीरे रब करते हुए क्लीन करें

नींबू के रस से चमकाएं आधे कुकर पानी में 2 नींबू निचोड़ें और 10 मिनट तक गैस पर उबाल लें। अब कुकर ठंडा होने के बाद स्क्रबर पर डिशवॉश लिक्विड डालकर कुकर को रगड़ें। इससे जिद्दी दाग साफ होने के साथ ही कुकर चमक जाएगा

डिश वॉश सोप से ऐसे करें साफ कुकर में पानी भरने के बाद उसमें लगभग 2-3 बड़े चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट डालें। इसके बाद कुकर को बिना ढक्कन के गैस पर चढ़ा दीजिए। जब पानी अच्छे से उबल जाए तो कुकर को खाली कर दें। अब दो चम्मच बेकिंग सोडा, दो चम्मच नमक और थोड़ा सा डिश वॉश साबुन डालकर स्क्रबर से घिसकर साफ कर लें। इससे कितना भी जला हुआ कुकर क्लीन हो जाएगा