उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, पिथौरागढ़-बागेश्वर-अल्मोड़ा में भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: इन दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है। पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश परेशान कर रही है। बुधवार को दोपहर तक तो तेज धूप खिली थी, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ले ली और कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।
पिथौरागढ़-बागेश्वर में हो सकती है मूसलधार बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में जोरदार बारिश होने के आसार हैं। ओलावृष्टि को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मौसम साफ और शुष्क रहने के संकेत हैं।
बीते 24 घंटे का तापमान कुछ ऐसा रहा
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान देहरादून में रिकॉर्ड किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17.9 डिग्री रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और पंतनगर का 34.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं नई टिहरी में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री और अधिकतम 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा।




