छत्तीसगढ़
Trending

“ब्राम्हणपारा में पानी की समस्या: नगर निगम ने रोबोटिक कैमरे से पाइपलाइन जांच शुरू की”

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर  मीनल चौबे, जलकार्य विभाग अध्यक्ष  सतोष सीमा साहू आयुक्त  विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा नगर निगम जोन 4 के तहत ब्राम्हणपारा वार्ड में सोहागा मंदिर के समीप जल समस्या ग्रस्त क्षेत्र की पाईप लाईन का परीक्षण जीआईएस आधारित रोबोटिक कैमरा के माध्यम से करवाया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता  नरसिह फरेन्द्र ने रोबोटिक कैमरा के माध्यम से पाईप लाईन परीक्षण के कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 4 कार्यपालन अभियंता  शेखर सिंह, उपअभियता  रंजीत बारवा की उपस्थिति में किया। इन क्षेत्रों में पूर्व में पाईप लाईन से नलो के माध्यम से पेयजल प्राप्त हो रहा था कितु विगत समय से पेयजल नलो में प्राप्त नहीं होने की शिकायत मिलने पर जीआईएस आधारित रोबोटिक कैमरा के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में पाईप लाईन का परीक्षण कराकर कपनी से रिपोर्ट लेकर समस्या निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस हेतु आवश्यक पाईप लाईन परीक्षण का कार्य पेयजल आपूर्ति में आ रही पाईप लाईन के भीतर की तकनीकी बाधा की जानकारी लेकर उसे दूर करने किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल