छत्तीसगढ़

शहर में जल वितरण व्यवस्था सुदृढ़, सभी जोनों से मंगाई गई पाइपलाइन रिपोर्ट

रायपुर। नगर निगम रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 70 वार्डों में स्थित 45 जल टंकियों के माध्यम से जल वितरण वाहिनियों द्वारा नागरिकों को नियमित एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। यह जानकारी नगर पालिका निगम रायपुर के जल विभाग के कार्यपालन अभियंता ने दी।
उन्होंने बताया कि जल वितरण पाइपलाइन अधिकांश स्थानों पर सुरक्षित एवं उपयुक्त स्थानों से गलियों में सावधानीपूर्वक बिछाई गई है। छोटे मार्गों तथा एक वार्ड से दूसरे वार्ड के बीच पाइपलाइन बिछाते समय कई स्थानों पर नालियों को पार करना आवश्यक होता है। ऐसी स्थिति में नालियों के प्राकृतिक प्रवाह (नेचुरल फ्लो) को प्रभावित किए बिना पाइपलाइन को ऊपर उठाकर क्रॉस कराया गया है।कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन नालियों से होकर गुजर रहे थे, जिन्हें विगत दो से तीन वर्षों के दौरान विशेष अभियान चलाकर संबंधित जोनों के जल विभाग के माध्यम से ऊपर शिफ्ट किया गया है। वहीं, जिन स्थानों पर जल वितरण पाइपलाइन नालियों के ऊपर से गुजर रही है, वहां बड़े आकार की पाइपलाइनों को केसिंग लगाकर सुरक्षित किया गया है।

Related Articles

Back to top button