छत्तीसगढ़
Trending

उज्ज्वला-4 : लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह, एडवांस स्किल लैब का भव्य उद्घाटन

नया रायपुर,  रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च नया रायपुर परिसर में स्थित रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में उज्ज्वला-4 लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बी.एस.सी. नर्सिंग 2020-2021 से 2023-2024 बैच के छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग सेवा की शपथ ग्रहण की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. पी.के. पात्रा, कुलपति – पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, एस.एस. बजाज, कार्यकारी निदेशक –  रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, निदेशक नर्सिंग प्रमोद पांडे व अपर्णा सिंह, नर्सिंग महाविद्यालय की प्रचार्या ने मां सरस्वती, फ्लोरेंस नाइटिंगेल एवं पूज्य महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ.पात्रा ने नर्सिंग शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की सराहना की और छात्र-छात्राओं को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ समाज सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में स्किल आधारित शिक्षा को आवश्यक बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए “स्टूडेंट्स एलुमनी – अवॉर्ड फॉर हाइयर अचीवमेंट” से सम्मानित किया गया। बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम बैच की चांदनी पटेल (AIIMS रायपुर) और 4th बैच की प्रतिभा साहू (AIIMS भुवनेश्वर) को नर्सिंग ऑफिसर के रूप में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। समारोह में सभी छात्र-छात्राओं ने कैंडल थाम कर नर्सिंग सेवा की शपथ ली। इसी अवसर पर श्रीमती नीतू त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय की एडवांस स्किल लैब का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रैवल location – Spiti Valley हीटवेव में राहत देंगे ये देसी Drinks, ज़रूर करें डाइट में शामिल