शहीद भरत लाल साहू को श्रद्धांजलि: मोवा बाजार चौक का होगा नामकरण, सौंदर्यकरण कार्य का भूमिपूजन

रायपुर निवासी शहीद भरत लाल साहू की शहादत का सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा – ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू
रायपुर – विगत दिनांक 17 जुलाई 2024 को देश की सेवा करते हुए छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मंडी मरका के जंगल में सर्चिग कार्य के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट के कायराना हमले की चपेट में आने की वजह से मोवा बाजार रायपुर निवासी एसटीएफ के आरक्षक भरत लाल साहू वीर गति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत की पुण्य स्मृतियां चिरस्थायी बनाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य के सभी मंत्रियों ने रायपुर शहर के मोवा बाजार चौक का नामकरण शहीद भरत लाल साहू चौक करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी मंत्रियों द्वारा शहीद भरत लाल साहू की स्मृति में रायपुर मोवा बाजार चौक का नामकरण शहीद भरत लाल साहू चौक किये जाने के निर्णय के शीघ्र व्यवहारिक कियान्वयन हेतु आज रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्र में आने वाले रायपुर मोवा बाजार चौक में पहुंचकर रायपुर निवासी शहीद भरत लाल साहू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद भरत लाल साहू की शहादत का सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा। शहीद भरत लाल साहू ना केवल रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य के बल्कि राष्ट्र के गौरव पुरुष है। उनकी शहादत से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के नागरिको विशेषकर युवाओं को देश सेवा के लिये जीवन सर्वस्व न्यौछावर करने की सकारात्मक प्रेरणाशक्ति प्राप्त होगी।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने मोवा बाजार चौक का नामकरण रायपुर निवासी शहीद भरत लाल साहू की स्मृति में शहीद भरत लाल साहू चौक करने के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लिए गए सभी मंत्रियों के निर्णय के शीघ्र कियान्वयन हेतु श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, एमआईसी सदस्य श्री खेम कुमार सेन, पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी, गणमान्य जनो, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विशिष्टजनों, महिलाओं, नवयुवको, आम जनों सहित 27 लाख रू. की स्वीकृति लागत से मोवा बाजार चौक का सौंदर्याकरण करने भूमिपूजन कर कार्यारंभ करवाया। रायपुर ग्रामीण विधायक ने नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय को तत्काल स्वीकृति अनुसार मोवा बाजार चौक का सौंदर्गीकरण शीघ्र शहीद भरत लाल साहू चौक नामकरण किये जाने प्राथमिकता से गुणवत्ता सहित सतत मॉनिटरिंग कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।






