
रायपुर :- रायपुर शहर की अग्रणी व्यापारी संगठन महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना महासचिव राम चौरसिया कोषाध्यक्ष विनोद जोशी उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने शहर को ग्राहकों को से अपील करते हैं कि बड़े-बड़े मॉल बड़ी दुकानों से खरीदी ना कर अपने क्षेत्र के नजदीकी व्यापारियों से खरीदी करें जिससे व्यापारी के परिवार में खुशियां रौनक आने के साथ-साथ उनका पारिवारिक जीवन भी अच्छे से चल सके वह भी खुशियां का पर्व बच्चों के साथ मना सके।
उल्लेखनीय है कि लाखे नगर क्षेत्र से रायपुरा ब्रिज तक प्रमुख दुकानों में सभी प्रकार के कपड़े जूता चप्पल मोबाइल बर्तन दुकान कपड़ा दुकान गारमेंट्स पूजा सामग्री ऑटो पार्ट्स सभी चीज जब हमारे क्षेत्र में उपलब्ध है, तो हमें मुख्य बाजार जाने की क्या जरूरत है।
संस्थापक की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
खरीदारी कर पाए ढेरो उपहार
हमारे लाखे नगर क्षेत्र में पारंपरिक धार्मिक संस्कृति के सभी सामान एक ही जगह उपलब्ध हो जाते हैं। जैसे मिट्टी के दिए लक्ष्मी पूजन की सामग्री अन्य पारंपरिक समान मिल जाते हैं जिन्हें लेने हेतु पूरे शहर से लोग खरीदारी हेतु आते हैं। हम सभी ग्राहकों से विनम्र आग्रह है कि अपने नजदीकी दुकान से खरीदी करमहादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ की उपहार कूपन योजना का लाभ उठाएं जिसमें ग्राहकों को 500 की खरीद पर एक कूपन दिया जा रहा जिसमें एक्टिवा फ्रिज वाशिंग मशीन टीवी प्रेशर कुकर दीवाल घड़ी मिक्सर ग्राइंडर ट्रॉली बैग आदि समान उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी।
यह जानकारी व्यापारी संघ के विमल बाफना राम चौरसिया विनोद जोशी राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जारी की है।




