
काहनूवन (गुरदासपुर): पत्नी के गैर मर्द से रिश्ते से परेशान होकर पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव छोटा कालीजपुर में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक युवक बंटी के पिता तीर्थ राम ने बताया कि उसकी बहू का एक नजदीकी गांव के युवक से नाजायज़ रिश्ता था। कई बार समझाया, पर पत्नी नहीं मानी बंटी ने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इससे तंग आकर बंटी ने मंगलवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बंटी ने अपनी पत्नी के प्रेमी अजय कुमार को साफ कह दिया था कि वह उसकी बीवी से दूर रहे। इस पर अजय ने गुस्से में आकर ज़हर खा लिया और कहा कि वो बंटी से तंग आकर अपनी जान दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच इसके बाद अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान बच गई। वहीं, इस पूरी घटना से डरे हुए बंटी ने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुरानाशाला थाने के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि बंटी के पिता के बयान के आधार पर उसकी पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी अजय कुमार (निवासी वड़ा कालीजपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।