तेलीबांधा गुरु नानक द्वार के पास लगने वाला चौड़ी एक्सप्रेसवे स्थानांतरित होगा

रायपुर। श्याम नगर गुरु नानक द्वार के पास अवैध रूप से अव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही मजदूरों की चौड़ी को आज उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा की मौजुदगी में एक्सप्रेसवे के नीचे व्यवस्थित रूप से कल से लगाने के लिए निर्देशित किया है क्योंकि यहां के दुकानदार एवं यहां के नागरिक बहुत ज्यादा आवगमन के साधन से परेशान हो रहे थे दुकानदारों को अपना दुकान संचालन करने में बहुत परेशानी हो रही थी ऐसी स्थिति को देखते हुए विधायक ने आज निगम के आयुक्त को बुलाकर जोन 9,10के दोनों कमिश्नर को बुलाकर निर्देशित किया की चौड़ी को तेलीबांधा एक्सप्रेसवे के नीचे में व्यवस्थित रूप से बनाकर इन्हें कल से उसे जगह पर शिफ्ट किया जाए जिससे कि यहां के रवासियों को आवागमन का बराबर साधन मिल सके एवं विधायक ने तेलीबांधा में सुबह जो लगने वाली सब्जी की मंडी है वहां पर निरीक्षण करके बैठने वाले सब्जी दुकानदारों के लिए चबूतरा निर्माण करने तथा उन्हें चिन्हित करके व्यवस्थित करने के लिए भी कहा वहीं तेलीबांधा शमशान घाट का निरीक्षण करके उसे स्थान को चारों तरफ से सौंदरीकरण बराबर बैठने के व्यवस्था किया जाए इस दौरे में आज भाजपा के जिला मंत्री हरीश सिंह ठाकुर पार्षद पति संतोष साहू, तेलीबाधा मंडल के अध्यक्ष सुनील कुकरेजा ,मण्डल युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेन साहू वरिष्ठ प्रदीप वर्मा ,राजू राघवानी ,पप्पू ठाकुर एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।