बीजेपी सिविल लाइन मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमे नगर निगम चुनाव पर वार्ड प्रत्याशी का बायोडाटा लिया गया भगवती चरण वार्ड शहीद पंकज विक्रम वार्ड सिविल लाइन वार्ड अरविंद दिक्षित वार्ड हर वार्ड से लगभग बारह से ऊपर प्रत्याशी ने आवेदन दिया बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया जो भी इच्छुक है लड़ने के लिए सभी ने जितने आवेदन दिए सभी का पूरा विवरण बनाकर जिला कार्यालय भेजा जाएगा आज की बैठक में वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी मंडल अध्यक्ष सचिन मेघानी मनोज सिंह बॉबी खनूजा राजेश जैन हेमलता चंद्राकर अमर गिदवानी संदीप वर्मा बबला होतवानी स्वप्निल मिश्रा सावित्री जगत धनेश मटलानी प्रकाश जोशी उपस्थित थे