
वुमन्स फॉर ट्री एवं एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में पौधरोपण करवाने के सम्बन्ध में दिए निर्देश
उद्यानो का विकास और संधारण जोनो के उद्यान विभाग से करवाने के सम्बन्ध में निर्देश
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम उद्यान विभाग की सलाहकार समिति की बैठक विभाग के अध्यक्ष भोलाराम साहू की अध्यक्षता और समिति के सदस्य पार्षद मोहन कुमार साहू, सावित्री धीवर, दुर्गा यादराम साहू, आनंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता सहित अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता डी.के. पैकरा सहित जोनो के उद्यान विभाग प्रभारी अभियंताओं की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई । निगम उद्यान विभाग सलाहकार समिति की बैठक में विभाग के अध्यक्ष भोलाराम साहू ने वुमन्स फॉर ट्री एवं एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुरक्षित पौधरोपण आमजनो की सहभागिता से करवाने के आवश्यक निर्देश दिये। उद्यानो के विकास और संधारण का कार्य निगम जोनो के उद्यान विभाग के माध्यम से करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य पार्षदो द्वारा दिये गये। सलाहकार समिति उद्यान विभाग की बैठक में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आयुर्वेदिक उद्यान / किसी थीम पर आधारित उद्यान के विकास के संबंध में आवश्यक चर्चा कर निर्देश दिये गये। जोन अंतर्गत उद्यानो एवं मार्ग विभाजको के रखरखाव हेतु प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों में लगाये गये प्लेसमेंट कर्मचारियों के रोस्टर की जानकारी एवं ठेका एजेंसी के माध्यम से कराये जा रहे उद्यानो के संधारण की जानकारी मिया वाकी प्लांटेशन की जानकारी, निगम मुख्यालय उद्यान विभाग में उपलब्ध आवश्यक संसाधनो की जानकारी, निगम उद्यान विभाग अध्यक्ष भोलाराम साहू एवं समिति सदस्य पार्षदो ने बैठक में लेकर चर्चा करते हुए इस संबंध में बिन्दुवार आवश्यक निर्देश दिये।





