
गत दिवस 23 जनवरी को मुझे भारत युवा वेलफेयर एसोसिएशन एवं भारत न्यूज़ के द्वारा प्रतिष्ठित “नेशनल यूथ इंस्पिरेशन अवार्ड 2025 ” से सम्मानित किया गया। नयी दिल्ली के LTG ऑडोटोरियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व रास्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी एवं पूज्य संदीपनी जी महाराज महंत श्री पंचदासम जूना अखाड़ा द्वारा मुझे यह अवार्ड प्रदान किया गया ।यह अवार्ड उन सभी युवाओं को सम्पर्पित करता हूँ जो राजनीति में आ के कुछ करना चाहते है एवं मोदीजी का सपना विकसित भारत 2047 में अपना योगदान देना चाहते युवा जब राजनीति में आते हैं तो वे एक नई ऊर्जा के साथ नया सोच भी लाते हैं- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विदित हो की कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली में आयोजित राजस्ट्रिय युवा महोत्सव में भी श्रेणिक बोथरा रास्ट्रिय yuva महोत्सव समिति के सदस्य के नाते कार्य करे थे जो की पूरे छत्तीसगढ़ से केवल अकेले थे एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा उनके ट्विटर से श्रेणिक बोथरा की
फोटो ट्वीट की गई थी बचपन से ही सेवा कार्य में आगे रहने वाले श्रेणिक बोथरा ने स्कूल समय से ही कई ज़िले एवं राज्य स्तर के डिबेट एवं भासन प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त केआर नगर का गौरव बढ़ाया है एवं मण्डल से सीधे प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य बन कर रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बनाई है