ऑक्सीजोन पार्क में पेड़ों के चारों ओर की सजावट देखने पहुंचे सभापति, अधिकारियों संग किया निरीक्षण

रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने कलेक्टोरेट के सामने ऑक्सीजोन उद्यान का निरीक्षण मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, उप अभियंता आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने ऑक्सीजोन उद्यान में पेड़ों को चारों ओर घेर कर सौंदर्यीकरण किए गए कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर ने बताया कि उद्यान परिसर में पेड़ों को चारों ओर से घेरकर कराये जा रहे सम्बंधित कार्यों को माननीय न्यायालय के आदेश और राज्य शासन के दिशा- निर्देश के अनुरूप करवाया जा रहा है. पेड़ों को चारों ओर से घेरा बनाकर सौंदर्यीकरण किया गया है,जिसमें पेड़ के चारों ओर पर्याप्त स्थान छोड़ा गया है एवं माननीय न्यायालय के आदेश और राज्य शासन के दिशा – निर्देश का पूर्ण व्यवहारिक पालन किया जा रहा है. इसके साथ सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम के सभी जोनों को उद्यान मरम्मत एवं संधारण के लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया है.