इसलिए कारगर है साबूत धनिए के बीज का पानी पीना
नई दिल्ली। यूं तो धनिया का उपयोग खाने में ज़ायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन धनिया के और भी कई फायदे हैं। इसका एक फायदा चेहरे पर खूबसूरती बढ़ाने का है। अगर बात करें साबूत धनिए की तो यह आपको 30 दिन में ऐसी खूबसूरती दे सकता है कि आपसे जलने वाले और जलने लगेंगे। साबूत धनिए का पानी किसी रामबाण से कम नहीं है।
रात भर एक गिलास में भिगो दें धनिए के बीज
अगर आप अपने चेहरे पर खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो रातभर धनिए के बीज भीगों दें। सुबह उठते ही निहार मुंह आप इस पानी को छलनी से छानकर पी लें। अगर आप एक महीने तक ऐसा कर लें तो आपकी चेहरे की चमक लोगों को हैरान कर देगी। असल में धनिए का पानी पेट को साफ करने के लिए काफी मुफीद है। यह पेट की गंदगी को साफ करता है तथा आपके खून को भी फिल्टर करता है। इसका पानी आपकी सेहत में चार चांद लगा सकता है।
वज़न को भी करता है कंट्रोल
साबूत धनिए का पानी आपके वज़न को भी काफी हद तक कंट्रोल करता है। आपको बता दें कि हर रोज़ सुबह धनिया के बीजों के पानी का प्रयोग करना। यानि कि इस पानी को पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और आपका वजन कंट्रोल होता है। अगर आपका वजन अनकंट्रोल हो रहा है और आप एक्सरसाइज भी कर रहे हैं तो साथ में धनिए का पानी भी पिया करें। इससे आपको वजन कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी।
थॉयराइड में है कारगर
साबूत धनिए का पानी थॉयराइड में भी काफी कारगर है। अगर आप साबूत धनिया का पानी नियमित रूप से पी रहे हैं तो आपको थॉयराइड को काबू करने में काफी मदद मिलेगी। चूंकि धनिया में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि थॉयराइड को काबू करने में मददगार साबित होते हैं।
पाचन को करता है बेहतर
साबूत धनिए का पानी आपके डाइजिस्टिव सिस्टम को बेहतर करता है। यह पानी आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है। साबूत धनिए में जो पोषक तत्व होते हैं वो आपकी पाचन क्रिया को बेहतर करने में काफी मदद करते हैं। जिन लोगों को कब्ज की समस्या है वह साबूत धनिए का पानी पीकर इसे दूर कर सकते हैं।