छत्तीसगढ़

ओरछा में खुलेगा तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र : केदार कश्यप

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विकासखण्ड ओरछा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। मंत्री श्री कश्यप ने यहां 52.02 लाख रुपये की लागत वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 16 लाख 53 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्र को विकास की सौगात दी।

मंत्री श्री कश्यप ने ग्राम ईरकभट्टी में स्वास्थ्य भवन के लिए 28 लाख 51 हजार रूपए और ग्राम मोहंदी में स्वास्थ्य भवन के लिए 28 लाख 51 हजार रुपये का लोकार्पण किया। जनपद पंचायत कार्यालय के सामने टॉ-वॉल, फेंसिंग एवं अन्य आवश्यक निर्माण के लिए 10 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग, बैडमिंटन-बॉलीबॉल कोर्ट एवं मैदान समतलीकरण के लिए 6 लाख 53 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में मंत्री श्री कश्यप ने ओरछा में तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। यह केंद्र बस्तर की सांस्कृतिक विरासत,वन-संपदा संरक्षण और पारंपरिक तेंदूपत्ता संग्रहण की ऐतिहासिक प्रक्रिया को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही यह स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण के नए अवसर भी प्रदान करेगा।

इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं ने खेल कोच की मांग रखी। मंत्री श्री कश्यप ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और प्लेसमेंट गतिविधियों को और अधिक तेज एवं प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल