टीम प्रहरी निगम नगर निवेश जोन 7 ने समता कॉलोनी मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त करवाया,लगभग 12 ठेले, लगभग 23 विज्ञापन बोर्ड जप्त किये

रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, आशुतोष सिंह, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्ग निर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही जारी है। इस क्रम में आज टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता और नगर निवेश जोन क्रमांक 7 की टीम ने समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर मार्ग को लगभग 12 ठेलों और लगभग 23 विज्ञापन बोर्ड को जप्त करते हुए जनहित में जनसुविधा हेतु कब्जामुक्त करवाकर जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे के मार्गनिर्देशन उप अभियंता नगर निवेश सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में सुगम और सुव्यवस्थित यातायात कायम कर नागरिकों को त्वरित राहत दिलवायी ।





