मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ ने दिखाया कमाल

नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर ‘स्त्री 2’ का शोर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी साथी मूवीज को टक्कर देते हुए पीछे छोड़ा है। ‘स्त्री’ सीक्वल के साथ छह साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यू भी एक अन्य कारण है, जिसकी वजह से लोगों ने इस मूवी में दिलचस्पी दिखाई है। सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
अक्षय की एंट्री और क्लाइमैक्स
‘स्त्री 2’ में स्त्री के साथ-साथ ‘सरकटे का आतंक’ भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अगर आपने फिल्म देखी है, तो अक्षय कुमार के कैमियो पर जरूर नजर गई होगी। ‘स्त्री 2’ में भेड़िया बनकर वरुण धवन आएंगे, ये तो पहले ही रिवील हो चुका था। मगर अक्षय कुमार की एंट्री सरप्राइजिंग एलिमेंट की तरह रही। फिल्म में उनका एक डायलॉग है, जिसमें वह खुद को सरकटे का वंशज बताते हैं। ‘स्त्री 2’ के पोस्ट क्रेडिट में अक्षय कुमार को इस रोल के लिए स्पेशल थैंक्स दिया गया है। फिल्म के एंडिंग सीन में दिखाया गया है कि सरकटे की अस्थियां उस दरवाजे पर पहुंचती हैं, जहां अक्षय खड़े हैं। वह उसे पी जाते हैं और उनमें कुछ शक्तियां आ जाती हैं। इससे ‘स्त्री’ फिल्म के अगले पार्ट की हिंट मिली है कि अक्षय कुमार, सरकटे से भी भयानक राक्षस के रूप में सामने आएंगे। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार ही ‘सरकटा’ हैं। हालांकि, सरकटे की असली आइडेंटिटी कुछ और ही है।
कौन है असली सरकटा?
‘स्त्री 2’ फिल्म में असली सरकटे का रोल किसी व्यक्ति ने नहीं किया, बल्कि यह वीएफएक्स का कमाल है। ‘मुंज्या’ की तरह ही इस फिल्म में भी मेकर्स ने डिजिटल भूत बनाया है। ये प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट टीम का बनाया हुआ एक चेहरा है। मेकर्स ने सरकटे का स्केच बनाया। इसके लिए एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की गई, जिसका चेहरा सरकटे के वीएफएक्स वर्जन के लिए इस्तेमाल किया जा सके। एक स्पोर्ट्समैन की प्रोफाइल सरकटे से मैच हो रही थी। उन्हें बुलाकर उनके चेहरे की मदद से एक प्रोस्थेटिक चेहरा बनाया गया। इसके बाद उस नकली चेहरे को सिरकटे के लुक में तैयार किया गया। प्रोस्थेटिक चेहरे पर वीएफएक्स और सीजीआई के इस्तेमाल से सरकटे का लुक तैयार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button