छत्तीसगढ़
Trending

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन से जुड़े सभी लोगों के प्रति जाताया आभार

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

72.48% रहा राज्य में औसत मतदान प्रतिशत

173 नगरीय निकायों के लिए संपन्न हुआ मतदान

15 फरवरी को की जाएगी मतगणना

रायपुर, 12 फ़रवरी 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनुसूची कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका निर्वाचन 2025 निर्धारित तिथि 11 फरवरी 2025 को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सम्पन्न हुआ। प्रदेश के 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद् एवं 114 नगरपंचायतों सहित 173 नगरीय निकायों के लिए एक चरण में चुनाव संपन्न हुआ. नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदाताओं की कुल संख्या 44 लाख 75 हज़ार 703 है. जिसमें से सभी जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में औसत मतदान कुल 72.48% रहा.मतगणना 15 फरवरी 2025 को संपन्न कराया जाना है. नगरपालिका आम निर्वाचन मतदान मशीन ईवीएम से कराया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान 12 हज़ार 500 कंट्रोल यूनिट तथा 22 हज़ार 650 बैलेट यूनिट उपयोग में लाये गये। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बसना जिला-महासमुंद में अध्यक्ष पद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए। तथा आम निर्वाचन में कुल 31 एवं उप निर्वाचन में 02 पार्षद पद के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन के दौरान जिला – खैरागढ़- छुईखदान – गण्डई में 01, जिला-गरियाबंद में 01, जिला- जांजगीर चांपा में 03, जिला-दंतेवाड़ा में 05, जिला-महासमुंद में 03, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज में 03, जिला-सूरजपुर में 05 एवं जिला- मुंगेली से 02 में मतदान मशीन खराब होने के कारण बदलने की सूचना प्राप्त हुई। आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन पर आयोग द्वारा 160 विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई की गई। समस्त जिलों में औसत मतदान प्रतिशत 72.48 रहा तथा सभी क्षेत्रों में मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। निर्वाचन में लगे मतदान कर्मियों (महिला-पुरूष) से निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (EDB) कुल 7 हज़ार 879 प्राप्त हुए। मतदान शांतिपूर्वकएवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। देर शाम तक कुछ मतदान केन्द्रों में लम्बीलाईन लगे रहने की सूचना प्राप्त हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह द्वारा इस निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, राजनीतिक दलों,अभ्यर्थियों एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलाब जल बदल सकता हैं और आएगा रंग रूप निखार नए समय में लोग नारियल तेल लगाना भूल चके हैं जानते हैं अनोखे फायदे