Sports News: Ellyse Perry ने 6 विकेट लेकर WPL में रचा इतिहास
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2024 में RCB की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इतिहास रच दिया। मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 रन देकर एलिस ने 6 विकेट झटके। इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग में एलिस पैरी 6 विकेट लेने वाली पहली बॉलर बनीं। मैच में पैरी ने 4 ओवर में 18 डॉट गेंद डाली और मुंबई के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर 0 रन पर पवेलियन लौटी। एलिस की खतरनाक गेंदबाजी के आगे मुंबई टीम ने 27 रन में 7 विकेट गंवाए और यह मुकाबला आरसीबी ने 7 विकेट से जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
दरअसल, एलिस पैरी ने महिला प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। उन्होंने 6 विकेट लिए और जब वह सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई तो मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 43 रन था। पहले ओवर में उन्होंने केवल एक रन दिया। इसके बाद अपने अगले ओवर में पैरी ने लगातार दो गेंदों में सजना और हरमनप्रीत को अपने जाल में फंसाया और दोनों को बोल्ड किया। बता दें कि पैरी ने तीसरे ओवर में अमीलिया को एलबीडब्ल्यू किया। इस तरह चार रन देकर पैरी ने दो शिकार किए। पैरी ने आखिरी दो ओवर में पूजा के स्टंप्स बिखेरे। फिर आखिरी गेंद पर सिवर-ब्रंट को एलबीडब्ल्यू कर इतिहास रच दिया।