छत्तीसगढ़

‘‘दुर्ग एवं पटना एवं गोंदिया- पटना के मध्य एक- एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘‘

‘‘दुर्ग एवं पटना एवं गोंदिया- पटना के मध्य एक- एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘‘

रायपुर- दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित कर यात्रा करने हेतु स्पेशल ट्रेन की सुविधा, दुर्ग – पटना एवं गोंदिया पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक – एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न

08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग से रात्रि 00.30 बजे रवाना होकर रायपुर 1:20 बजे भाटापारा 2.17 बजे, बिलासपुर 3:30 बजे रवाना होकर चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा राउरकेला हटिया होते हुए अगले दिन सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08796 पटना से 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:00 बजे भाटापारा 12.55 बजे रायपुर 14:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

08889/ 08890 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08889 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08890 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।

गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनंदगांव 1350 बजे, दुर्गा 1445 बजे रायपुर 1535 बजे भाटापारा 16:30 बजे बिलासपुर 18.00 बजे चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा के रास्ते अगले दिन 16:30 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08890 पटना से 18:10 बजे रवाना होकर बिलासपुर 1850 बजे भाटापारा 19.40 बजे रायपुर 21.50 बजे दुर्ग 23.20 बजे होते हुए गोंदिया 3:00 बजे पहुंचेगी।

Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper – Pratidin Rajdhani – प्रतिदिन राजधानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल