सिंधी काउंसिल ने पुराना राजेंद्र नगर में निःशुल्क कंबल वितरण अभियान चलाया

रायपुर। सर्दी की कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने निःशुल्क कंबल वितरण अभियान चलाया है। अभियान के दूसरे दिन पुराना राजेंद्र नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए।सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि यह कंबल वितरण स्वर्गीय कांता देवी जसवानी, स्वर्गीय राजेंद्र रामनानी तथा स्वर्गीय हरिराम सिदारा की पावन स्मृति में किया जा रहा है। उनका कहना था कि काउंसिल का एकमात्र लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना गर्म कंबल के न रहे। जैसे ही कंबल जरूरतमंदों के हाथों में पहुंच रहा है, उनके चेहरों पर खुशी और दिल से आशीर्वाद की भावना उमड़ आ रही है।इस वितरण कार्यक्रम में सिंधी समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ के अलावा डॉ. एन. डी. गजवानी, मोहन वलयानी, रितेश वाधवा तथा धनेश मटलानी शामिल थे। सभी ने स्वयं हाथों से कंबलों का वितरण किया और जरूरतमंदों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।क्षेत्रवासियों ने इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य सर्दी में गरीबों के लिए संजीवनी का काम करते हैं। सिंधी काउंसिल की यह मुहिम शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक गर्मी की यह सौगात पहुंच सके।






