अमेरिकी चुनाव रुझानों से शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स व निफ्टी में जोरदार तेजी
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार कुछ मिनट के लिए लाल निशान में भी गिरा, लेकिन इसके बाद अमेरिकी चुनाव के ट्रेंड से उत्साहित विदेशी निवेशकों ने खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद शेयर बाजार की चाल में लगातार तेजी बनी रही। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर 2.89 प्रतिशत से लेकर 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.87 प्रतिशत से लेकर 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,367 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,963 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 404 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 295.19 अंक की मजबूती के साथ 79,771.82 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से पहले 10 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 79,459.12 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 600 अंक से ज्यादा उछलकर 80 हजार अंक के स्तर को पार करके 80,115.34 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में इसकी चाल में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 537.53 अंक की बढ़त के साथ 80,014.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 95.45 अंक उछल कर 24,308.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक भी कुछ मिनट के लिए लाल निशान में 24,204.05 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिससे थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 200 अंक से ज्यादा उछल कर 24,415.05 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 155.75 अंक की मजबूती के साथ 24,369.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 694.39 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 79,476.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 217.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,213.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।