छत्तीसगढ़

डीडी – 47 टेकापार (ब्रिज क्रमांक – 99) अंडर पास मरम्मत हेतु सड़क यातायात बंद

रायपुर- रायपुर रेल मंडल में लाटाबोर – बालोद स्टेशन के मध्य डीडी – 47 अंडर पास (ब्रिज क्रमांक 99A) दिनांक 15.12.2025 से दिनांक 14.01.2026 रात 00:00 बजे तक बंद रहेगा

लाटाबोर- बालोद स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे लाईन पर बने डीडी- 47 अंडर पास जो कि टेकापार खैरवाही पहुँच मार्ग से जुड़ा है। इस अंडर – पास में काफी गड्ढे हो चुके है. जिसका मरम्मत कार्य कराना जरूरी हो गया है, ताकि आवागमन में असुविधा न हो। जिसके लिए मरम्मत अवधि दिनांक 15.12.2025 से दिनांक 14.01.2025 रात 00:00 बजे तक पूर्ण बंद कराना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button