भविष्य निधि कार्यालय, रायपुर में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (छत्तीसगढ़),जयवदन इंगले ने पदभार किया ग्रहण

छत्तीसगढ़: केन्द्रीय कार्यालय के आदेशानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 ने आज दिनांक 11.04.2025 को नए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वर्ग-1 के रूप में पदभार ग्रहण किया। एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नए भविष्य निधि आयुक्त के पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत करते हुए जयवदन इंगले के मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों के कार्य अनुभव का लाभ लेते हुए इस कार्यालय को सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने के संबंध में शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 का कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया एवं जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को कर्मचारी भविष्य निधि के क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया गया साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों से परिचय भी करवाया गया जिसमें जयवदन इंगले ने कर्मचारियों के साथ चर्चा की तथा कार्य निष्पादन में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली । अपने संक्षप्ति उद्बोधन में जयवदन इंगले ने पूर्व आयुक्त अभिषेक कुमार के कार्यकाल में प्राप्त सफलताओं को आधार बनाकर क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में संसाधनों को मजबूत करते हुए अंशदाताओं को बेहतर सेवाएँ देने के संबंध में आशा व्यक्त की और सहयोग एंव सहकारिता से कार्यालय को सफलता की नवीन ऊंचाईयों पर ले जाने के संबंध में विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-।। एवं सुनील कुमार, सुधांशु निकेतन मिश्रा, सहायक भविष्य निधि आयुक्त एवं विकास शुक्ल, सहायक निदेशक (राजभाषा) उपस्थित थे।