रायपुर निगम: मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में नियमित ‘फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव’ शुरू

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त वार्डों में जोनवार मच्छर नियंत्रण कार्य सुनियोजित एवं सतत रूप से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा वार्डवार रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटी-लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है, जिससे मच्छरजनित रोगों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
पूर्व में उक्त कार्य हेतु संलग्न एजेंसी की अवधि समाप्त होने के उपरांत जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया, जिसमें वार्डवार फॉगिंग को प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव प्राप्त हुआ।
प्राप्त सुझावों के परिपालन में वर्तमान में जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में निर्धारित रोस्टर अनुसार फॉगिंग एवं एंटी-लार्वा छिडकाव नियमित रूप से कराया जा रहा है।
साथ ही निदान 1100 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जा रहा है। समय-समय पर प्राप्त होने वाली नवीन शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है






