छत्तीसगढ़

जनसमस्या निवारण शिविर में आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा शिविर पहुंचे 

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविरों का आयोजन रखा जा रहा है। शिविरों में बडी संख्या में आमजन पहुंच रहे है एवं उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, समूह ऋण , व्यक्तिगत ऋण सहित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट एवं अन्य जनसमस्याओं का त्वरित समाधान शिविर स्थल पर प्राप्त हो रहा है। आमजन इससे प्रसन्न होकर राज्य शासन, रायपुर जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम रायपुर को धन्यवाद दे रहे है।
आज नगर निगम जोन 3 के मदर टेरेसा वार्ड के बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा सामुदायिक भवन में लगाये गये जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर की व्यवस्था का वहां पहुंचकर व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सलूजा, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 3 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उत्तर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में पहुंचकर अपने रक्तचाप का परीक्षण करवाया। उन्होने मंच से एनयूएलएम द्वारा स्टॉल में आवेदन करने पश्चात तत्काल स्वीकृत समूह ऋण मौली माता महिला स्वसहायता समूह को 3 लाख रू. का धनादेश प्रदत्त किया। रायपुर उत्तर विधायक ने कांता हियात को 20 हजार रू. का व्यक्तिगत ऋण पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदत्त किया। मां दुर्गा महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख रू. का समूह ऋण का धनादेश प्रदत्त किया गया। उन्हें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ऋण स्वीकृति आदेश पत्र दिया गया। उत्तर विधायक ने वार्ड निवासी कविता भोजवानी को आवेदन करने के तत्काल बाद तैयार राशन कार्ड मंच से प्रदत्त किया । उत्तर विधायक ने अधिकारियों को शिविर में आमजनों से प्राप्त सभी जनसमस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button