
पंजाब बोर्ड 5वीं के नतीजों का इंतज़ार खत्म, स्कूल स्तर पर जारी हुआ रिजल्ट, 99.54% बच्चे पास पंजाब बोर्ड से 5वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों का रिजल्ट अब सामने आ चुका है। SCERT पंजाब के एक अधिकारी के मुताबिक, क्लास 5 का रिजल्ट स्कूल स्तर पर जारी कर दिया गया है। अभी तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। ऐसे में छात्र या उनके माता-पिता अपने स्कूल जाकर ही रिजल्ट देख सकते हैं। 99.54% बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया गया खबरों के मुताबिक, इस बार राज्य भर में 99.54% बच्चों को अगली कक्षा में भेज दिया गया है। खास बात ये रही कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा। असली मार्कशीट स्कूल से मिलेगी सभी बच्चों को जानकारी दी जाती है कि रिजल्ट जारी होने के बाद वे या उनके माता-पिता सिर्फ मार्कशीट की कॉपी ही ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे। असली मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल भेजी जाएगी, जहां से छात्र या उनके माता-पिता उसे क्लास टीचर या प्रिंसिपल से ले सकेंगे।
वेबसाइट से रिजल्ट ऐसे चेक करें जैसे ही पंजाब बोर्ड 5वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा, नीचे दिए गए चार आसान स्टेप्स से आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे:
-
सबसे पहले PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
-
होमपेज पर जाकर क्लास 5वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा।
-
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे आप देख सकते हैं और उसकी कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं।
SMS से भी मिल सकता है रिजल्ट अगर वेबसाइट पर कोई दिक्कत हो तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट पा सकते हैं। इसके लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर PB05 लिखें और इसे 5676750 पर भेज दें। कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके इनबॉक्स में आ जाएगा। तीन लाख से ज़्यादा बच्चों ने दी थी परीक्षा इस बार पंजाब बोर्ड की 5वीं की परीक्षा में तीन लाख से ज़्यादा बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से 1,44,653 लड़कियां थीं और 1,61,767 लड़के। और जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।