मध्यप्रदेश

सुंदर लड़की की फोटो आई… फिर खाते से उड़ गए पैसे! MP में बड़ा शादी स्कैम बेनकाब

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस ने फर्जी मैरिज कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 2 संचालिकाओं समेत 20 युवतियों को हिरासत में लिया है। यह गिरोह गूगल से सुंदर लड़कियों की फोटो निकालकर लोगों को शादी का सपना दिखाता था और फिर मेंबरशिप के नाम पर लाखों की ठगी करता था।

कहां चल रहा था ठगी का खेल?

थाठीपुर इलाके के मयूर प्लाजा के पीछे द्वारकाधीश मंदिर के सामने ,इन दो ठिकानों पर बाकायदा ऑफिस सेटअप कर फर्जी मैरिज कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे।

ऐसे फंसाते थे शिकार को

mypartnerindia.com और uniquerishtey.com नाम की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन करते ही ग्राहक का डेटा पहुंचता था कॉल सेंटर महिला कर्मचारी कॉल कर बात करती। गूगल से डाउनलोड की गई सुंदर लड़की की फोटो WhatsApp पर भेजी जाती जाति, उम्र और इनकम के अनुसार रिश्ता दिखाकर मेंबरशिप लेने का बनाया जाता था दबाव।

मेंबरशिप के बाद शुरू होता था ‘खेल’

मेंबरशिप लेते ही ग्राहक को लड़की का नंबर दिया जाता असल में वही कॉल सेंटर की युवतियां लड़की बनकर बात करती, कभी मिलने का झांसा, कभी शादी की बात अलग-अलग “सर्विस चार्ज” के नाम पर लगातार पैसे वसूले जाते थे।

1500 लोग बने शिकार, लाखों की कमाई

अब तक करीब 1500 लोगों से ठगी

हर महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध कमाई

प्यार और शादी की आड़ में साइबर फ्रॉड का बड़ा नेटवर्क

क्या-क्या बरामद हुआ?

45 मोबाइल फो

12 ATM कार्ड

2 कंप्यूटर

सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज

कौन गिरफ्तार, कौन फरार?

गिरफ्तार संचालिकाएं: राखी गॉड और शीतल चौहान

मास्टरमाइंड तिलेश्वर पटेल फरार

पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटीं

पुलिस की अपील

ऑनलाइन मैरिज साइट्स पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच करें, किसी भी अनजान नंबर या वेबसाइट को पैसे भेजने से बचें।

Related Articles

Back to top button