छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार हेतु निखिल सोनी ने संभाली युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी

“राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ निखिल सोनी का शपथ”
विगत दिनों “राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीति भागीदारी मंच” के राष्ट्रीय सचिव संजीव कुमार सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांत में संगठन के विस्तार एवं युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं।
संगठन के सामाजिक विकास के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए निखिल सोनी (रायपुर) को राष्ट्रीय महासचिव – युवा प्रकोष्ठ के रूप में मनोनीत किया गया है।
• संतोष सोनी को जिला महासमुंद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
• योगेश सोनी (जांजगीर-चांपा) को प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है।
रविवार को AKS स्मार्ट सिटी आवासीय परिसर Raipur में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीति मंच के राष्ट्रीय सचिव संजीव सोनी ने युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव निखिल सोनी रायपुर सीजी को मनोनयन पत्र देकर पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई कार्यक्रम में सुभाष सोनी उत्तम सोनी एवं आवासीय परिसर के गणमान्य नागरिकों ने निखिल सोनी को बधाई शुभकामनाए दी इसी अवसर में निखिल सोनी द्वारा छोटे बच्चों को मोमेंटो से सम्मानित भी किया गया
संगठन का लक्ष्य छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय युवाओं एवं महिलाओं को जोड़कर एक सशक्त प्रदेश स्तरीय संगठन का निर्माण करना है। यह कार्य योजनाबद्ध रूप से जारी रहेग




